Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

थावे में महिला श्रद्धालु की संदिग्ध अवस्था में मौत

स्थानीय थाने के लक्षवार दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को इटवा पुल जीन बाबा के पास दर्शन करने आई एक महिला श्रद्धालु की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतका पूर्वी चंपारण के चनपटिया निवासी शिवपूजन बिंद की पत्नी ज्ञांती देवी थी। बताया गया है कि वह अपने पुत्र-पुत्री के साथ इटवा धाम में पूजा-अर्चना करने आई थी। इस दौरान उसकी अचानक मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान महिला के परिजनों ने शव को अपने साथ लेकर चले गए।