Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

फुलवरिया : बथुआ बाजार से चोरी गई पिकअप वैन छपरा से बरामद

स्थानीय थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार के दवा व्यवसायी अनिल कुमार गुप्ता की चोरी हुई वैन छपरा से बरामद की गई । गायब होने के बाद दवा व्यवसायी ने मोबाइल में लगे जीपीएस के आधार पर गाड़ी को लॉक कर दिया। छपरा नगर थाना क्षेत्र के दहीयवां मोहल्ला पहुंचते की मुख्य पथ पर गाड़ी बंद हो गई। इसके बाद चालक वैन को वहीं छोड़कर फरार हो गए। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि वैन छपरा में बरामद कर ली गई है।