भोरे-मीरगंज पथ पर थाना क्षेत्र के धुर बंतरिया गांव के समीप तेज गति से आ रही एक पिकअप वैन अचानक अनियंत्रित हो कर सड़क पर पलट गई। जिसकी चपेट में आने से स्कूल जा रहे एक बच्चे का दोनों पैर पिकअप के नीचे दब गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पिकअप के नीचे फंसे बच्चे को किसी तरह से बाहर निकालकर उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया। इसी बीच भाग रहे चालक को पकड़ कर ग्रामीण उसको पीटने लगे। सूचना मिलने पर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर चालक को हिरासत में लेकर थाना भेज दिया। तभी गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही बच्चे की मौत होने की सूचना ग्रामीणों को मिली। कुछ देर बाद बच्चे का शव लेकर परिजन वहां पहुंच गए। बच्चे का शव देखकर ग्रामीणों का आक्रोश और भड़क गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर उसे जाम कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख बीडीओ तथा कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही है। समाचार लिखे जाने लेकिन ग्रामीण चालक को उन्हें सौंपने की मांग कर पर डटे हुए हैं।
बताया जाता है कि धुर बंतरिया गांव निवासी रामध्यान का पुत्र पांच वर्षीय सल्लू कुमार अपने दोस्तों पढ़ने के लिए स्कूल जा रहा था। अभी बच्चे गांव से कुछ दूर गए ही थे कि उधर से गुजर रही एक पिकअप वैन ने एक बाइक को टक्कर मार दिया। बाइक को टक्कर मारने के बाद भागने के लिए चालक ने गति तेज कर दिया। जिससे पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी चपेट में आने से सल्लू कुमार का दोनों पैर वैन के नीचे दब गया। इस हादसे को देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वैन को किसी तरह उठा कर उसमें फंसे बच्चे को बाहर निकाला और भोरे रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां बच्चे की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद भाग रहे चालक को लोगों ने पकड़ कर उसे पीटने लगे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक कटेया थाना क्षेत्र के समऊर गांव निवासी विशाल को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर उसे हिरासत में लेकर थाना भेज दिया। इसी बीच बच्चे की मौत होने की जानकारी ग्रामीणों को मिली। कुछ देर बाद बच्चे का शव लेकर भी परिजन वहां पहुंच गए। जिससे ग्रामीण और भड़क गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी का उसे जाम कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख बीडीओ सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा रही है। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण चालक को उनके हवाले करने की मांग पर डटे हुए थे।