Home Phulwariya गोपालगंज में सड़क हादसे में युवक की मौत: तेज रफ्तार वाहन ने...

गोपालगंज में सड़क हादसे में युवक की मौत: तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर

गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजीरवां कला गांव के पास रविवार के अहले सुबह बाइक सवार दो लोगों को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार दोनों मौके पर ही गिर कर जख्मी हो गए, जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान हथुआ थाना क्षेत्र के बड़की बगही गांव निवासी कमरुद्दीन खान के बेटा अपरोच खान के रूप में की गई है।

तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर

दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक अफरोज खान गांव के ही एक मित्र मुमताज अली के बेटा हसन इमाम के साथ बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने भोरे गए थे। शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच जैसे ही वह फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजीरवां कला गांव के पास पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार धक्का मार दी। धक्का लगते ही अप्रोच समेत हसन इमाम बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए फुलवरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अपरोच खान की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन सदर अस्पताल पहुंचते ही अपरोच ने दम तोड़ दिया। फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कुचायकोट: दुकानदार की कनपटी पर पिस्तौल सटाकर तीन लाख के जेवर लूटे

Exit mobile version