चर्चित व्यवसायी शिपू हत्याकांड में बंजारी स्थित सिंहासनी पेट्रोल पंप को नीलाम करने की प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गयी है. एसपी ने नीलामी की कार्रवाई के लिए डीएम को शनिवार को रिपोर्ट भेज दी. उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत कार्रवाई की अपील की गयी है. उधर, पुलिस ने पेट्रोल पंप को नीलाम करने से संबंधित सूचना चिपका दिया है.
इतना ही नहीं पंप को सील करने एवं नीलामी की बात कही गयी है. वही दूसरी तरफ हत्या के इस मामले में पुलिस ने कोर्ट से कुर्की जब्ती वारंट लेने के बाद कार्रवाई की तैयारी में पुलिस जुटी है. इस कांड में पुलिस गिरफ्त से मुख्य आरोपित गुड्डु सिंह फरार बताया जा रहा. गुड्डु की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी के बाद पुलिस ने कोर्ट से संपत्ति कुर्क करने का वारंट लिया है.
गौरतलब है कि नगर थाना क्षेत्र के बसडिला के निवासी एवं रिटायर्ड एलडीएम सुदामा प्रसाद के पुत्र तिरूपति एजेंसी के संचालक रवि प्रकाश उर्फ शिपू कुमार की 29 नवंबर की रात बंजारी स्थित सिंहासनी पेट्रोल पंप पर गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. वारदात के बाद पुलिस लाइन के पीछे काली मंदिर रोड में शव को कार में रख कर अपराधी भाग निकले थे. पुलिस के जांच में पेट्रोल पंप से शराब की बरामदगी तथा घटना स्थल पर साक्ष्य को हटाने के कई सबूत मिले थे. इस मामले में पुलिस अब आरोपितों की संपत्ति कुर्क करेगी.
Leave a Reply