Bihar Local News Provider

गोपालगंज: हादसे में युवक की मौत से भड़के ग्रामीण, तोड़फोड़

गोपालंगज-जादोपुर पथ पर नगर थाना क्षेत्र के कररिया गांव के समीप एक ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त करने के बाद बांस-बल्ली लगाकर सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने पर भी ग्रामीण अपनी मांग पर डटे रहे। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर, सीओ विजय कुमार ¨सह तथा नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया। ग्रामीणों के शांत होने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। क्षतिग्रस्त ट्रक को जब्त कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के कररिया गांव निवासी नंदलाल मांझी का पुत्र 18 वर्षीय राकेश मांझी बाइक से गोपालगंज आ रहा था। यह अभी गांव से बाहर निकल कर मुख्य पथ पर पहुंचा ही था कि सिवान से सिमेंट लेकर आ रहे एक ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही राकेश मांझी की मौत हो गई। इस हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। मौके पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने तोड़फोड़ करते हुए ट्रक को क्षतिग्रस्त कर बांस बल्ली लगाकर सड़क का जाम कर दिया। ग्रामीण ट्रक चालक को गिरफ्तार करने तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। बताया जाता है कि डेढ़ घंटे जाम के बाद सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर डटे रहे। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे बीडीओ, सीओ तथा नगर इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया। ग्रामीणों के शांत होने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस क्षतिग्रस्त ट्रक को जब्त कर फरार चालक की तलाश कर रही है।