शहर के मुख्य डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला जाएगा। पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए सरकार ने पहले ही स्वीकृति दे दी है। अब मुख्य पोस्टमास्टर जनरल के निर्देश पर दो दिन के अंदर पीएमजी मुजफ्फरपुर शहर स्थित मुख्य डाकघर का निरीक्षण करने आएंगे। निरीक्षण के दौरान ये यहां पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेंगे। पीएमजी के निरीक्षण के बाद मुख्य डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की दिशा में कार्य शुरू हो जाएगा। पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने से जिले के लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए पटना नहीं जाना पड़ेगा।
जिले में रोजगार के संसाधन कम होने के कारण काफी संख्या लोग में काम धंधे के लिए खाड़ी देश में जाते हैं। खाड़ी देश में जाने के लिए पासपोर्ट बनवाने के लिए जिले के लोगों को अभी पटना स्थित पासपोर्ट कार्यालय जाना पड़ता है। पासपोर्ट का नवीनीकरण सहित इससे संबंधित सभी काम अभी पटना में ही होता है। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने आठ महीना पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए जिलों को चयन किया था। जिसमें गोपालगंज जिला भी शामिल है। लेकिन केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद भी शहर स्थित मुख्य डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की दिशा में कोई काम नहीं हुआ। जिससे देखते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक मिथिलेश तिवारी ने गुरुवार को पटना के मेघदूत भवन में मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल एमई हक से मिलकर गोपालगंज में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की दिशा में किए जा रहे पहल की जानकारी ली। विधायक ने बताया कि मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल ने पीएमजी मुजफ्फरपुर को दो दिन के अंदर शहर स्थित मुख्य डाकघर जाकर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए स्थल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। पीएमजी के निर्देश के बाद मुख्य डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की दिशा में काम शुरू हो जाएगा।