स्वीप अभियान के तहत आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति जागरूक करने के लिए गुरुवार को मिज स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को अभिनेता पंकज त्रिपाठी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वे मतदाताओं को कई बातों की जानकारी भी देंगे।
जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर बुधवार को पूरे दिन तैयारियां चलती रही। जिला निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से होगी। सुबह सात बजे विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चे इस प्रभात फेरी में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्य कार्यक्रम मिज स्टेडियम में आयोजित होगा। जहां जिले के सभी 234 पंचायतों से पहुंचने वाले युवा वर्ग के मतदाताओं को फिल्म अभिनेता मतदान के बारे में जानकारी देने के साथ ही उन्हें इसके प्रति जागरूक करेंगे। प्रशासनिक स्तर पर इस कार्यक्रम को देखते हुए बीएलओ को सभी पंचायतों से युवा मतदाताओं के साथ ही अन्य मतदाताओं को लेकर पहुंचने का निर्देश जारी किया गया है। प्रशासनिक स्तर कार्यक्रम को देखते हुए स्टेडियम परिसर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखने का निर्देश जारी किया गया है। कार्यक्रम के दौरान महिला मतदाताओं की भी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जीविका कर्मियों को भी कार्यक्रम में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। ताकि वे इस कार्यक्रम के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के बारे में टिप्स लेकर अपने इलाके में पहुंचकर इसका प्रचार प्रसार कर सकें।