शहर के जंगलिया मोड़ के समीप स्थित बैंक आफ इंडिया में संदिग्ध परिस्थिति में घूम रहे एक युवक को लोगों ने पकड़ कर उसे पुलिस को सौंप दिया। पकड़ा गया युवक मोतिहारी का निवासी है। इस युवक पर उचक्का गिरोह का सदस्य होने का शक है। पुलिस आरोपित युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि शहर के जंगलिया मोड़ के समीप स्थित बैंक ऑफ इंडिया में गुरुवार को खाताधारियों की भीड़ लगी थी। इस दौरान कुछ लोगों की नगर एक युवक पर पड़ी। यह युवक बैंक में काफी देर से इधर उधर घूम रहा था। युवक की संदिग्ध गतिविधि को देखकर लोगों को शक हुआ तथा लोग युवक को पकड़ कर पूछताछ करने लगे। लेकिन युवक बैंक आने का कोई संतोषजनक कारण नहीं बता सका। वह बार-बार अपनी बात बदल रहा था। जिससे देखते हुए लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिया गया आरोपित युवक मोतिहारी जिले के बरियापुर गांव निवासी सुदीश पासवान बताया जाता है। इस संबंध में पूछे जाने पर नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि आरोपित युवक ने बताया है कि वह बैंक में रुपया जमा करने गया था। हालांकि मोतिहारी से एक हजार रुपया बैंक में जमा करने क्यों आया था उसके बारे में वह बता नहीं पा रहा है। आरोपित युवक पर उचक्का गिरोह का सदस्य होने का शक है। उससे पूछताछ की जा रही है।