राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर थाना क्षेत्र
के कोइनी गांव के समीप सोमवार को
एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट
गया। घटना में मिनी ट्रक पर सवार
एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि 30
श्रद्धालु घायल हो गए। घायल लोगों को
इलाज के लिए आसपास के लोगों ने
सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां
एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
[the_ad id=”11213″]
सोमवार की सुबह कुचायकोट
प्रखंड के 31 श्रद्धालु एक मिनी ट्रक में
सवार होकर अरेराज स्थित शिव मंदिर
में जलाभिषेक को जा रहे थे| जैसे ही
ट्रक हाईवे पर कोईनी गांव के समीप
पहुंचा, चालक के संतुलन खो देने से
ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा
टकराया। टक्कर इतना जबरदस्त थी
कि मिनी ट्रक पर सवार 30 श्रद्धालु
गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि
ट्रक मालिक गुड्डू साह के छह वर्षीय
पुत्र ऋषभ कुमार की मौके पर ही मौत
हो गई।
घटना के आद आसपास के लोगों
ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची
पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग
से सभी घायलों को इलाज के लिए
सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में
कुचायकोट थाना क्षेत्र के मलाही गांव
निवासी कलावती देवी (50 वर्ष),
सिंधु देवी (35 वर्ष), महातम साह
(50वर्ष), सोनी कुमारी (10 वर्ष),
कुचायकोट बाजार निवासी रुक्मिना
देवी (60वर्ष), अंश कुमार (10
वर्ष), अनिता कुमारी (22 वर्ष ),
टुनटुन साह (50 वर्ष), कैलाश साह
(65 वर्ष ), कमलावती देवी (45),
शारदानन्द साह (65), मन्नू कुमार
(10), सुनील श्रीवास्तव (55),
कैलाश साह (60), परमावती देवी
(60), विमलेश साह (60), सोनल
कुमारी (9), भिखारी साह (60),
राजेश बैठा, इंदु देवी सहित कुल 30
यात्री शामिल हैं। जहां एक घायल की
हालत गंभीर बनी हुई है।
[the_ad id=”10743″]
हादसे के बाद कोईनी में मची चीख पुकार:
कोइनी गांव के समीप
अनियंत्रित होकर पलटे मिनी ट्रक की
आवाज सुन कर आसपास के लोग
घटना स्थल की तरफ भागे तो हाईवे
के किनारे चीख पुकार वघायलों की
चीत्कार सुन आसपास के लोगों की
आंखे नम हो गई। घटना की सूचना
मिलने के बाद माझा थाना की पुलिस
मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की
मदद से सभी घायलों को बेहतर इलाज
के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया
गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
कुछ ही देर में घायल लोगों के परिवार
के लोग भी दुर्घटना की सूचना के बाद
सदर अस्पताल पहुंच गए तथा उनके
इलाज का प्रबंध करते दिखे।