महम्मदपुर पुरानी बाजार बाजार के समीप तेज गति से जा रही एक पिकअप ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार छात्र की मौके पर ही मौत हो गई तथा बाइक पर बैठा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप चालक को पकड़ कर उसे बंधक बनाने के बाद महम्मदपुर मलमलिया पथ को लखनपुर तिमुहानी पर जाम कर दिया। जिससे इस पथ के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते की मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, सीओ अरशद अली ने ग्रामीणों को समझाने में जुटे हैं। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण मृतक के शव के साथ सड़क को जाम किए हुए थे।
बताया जाता है कि टेक्नवास साख गांव निवासी संतोष राय का पुत्र दिवाकर कुमार उर्फ सोनू इंटर का छात्र था। शुक्रवार को यह दवा लेने अपने दोस्त गुड्डू कुमार के साथ बाइक से महम्मदपुर बाजार जा रहा था। अभी ये महम्मदपुर पुरानी बाजार में पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से तेज गति से आ रही एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दिया। इस हादसे में दिवाकर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई तथा गुड्डू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि हादसे में छात्र की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप चालक को पकड़ कर बंधक बनाने के बाद महम्मदपुर मलमलिया पथ को लखनपुर तिमुहानी पर आगजनी कर जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। बताया जाता है कि हादसे में युवक की मौत होने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह तथा सीओ अरशद अली घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों तथा ग्रामीणों से वार्ता कर जाम हटवाने का काफी प्रयास किया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था। युवक को शव भी वहीं पड़ा हुआ था। हादसे में घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सड़क जाम कर दिए जान से दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई है।