Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

बैकुंठपुर: ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली शंकरपुर गांव के समीप एचएच 90 के किनारे मिट्टी गिरा रहा एक युवक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों से इस हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र केक सोनवलिया कोरर गांव निवासी परमा राय के पुत्र जगलाल राय दिघवा दुबौली शंकरपुर गांव के समीप एचएस 90 के किनारे ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी गिरा रहे थे। इसी दौरान वे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *