मांझा थाना क्षेत्र के बथुआ गांव में करंट युक्त विद्युत तार की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में घंटों चीख पुकार मची रही। जानकारी के अनुसार बथुआ गांव में छात्र व युवाओं ने सरस्वती पूजा को लेकर पंडाल का निर्माण कराया था। पंडाल में रोशनी के लिए छात्रों ने बिजली का कनेक्शन लिया था। इसी बीच पंडाल में लगे विद्युत तार का एक बड़ा हिस्सा पंडाल के बाहर लटक रहा था। लटक रहे विद्युत तार को समेटने के लिए बथुआ गांव के बेचु महतो का तीस वर्षीय पुत्र अमरजीत महतो गया। जैसे ही उसने तार को पकड़कर उसे समेटना प्रारंभ किया। अचानक वह नंगे बिजली की तार के चपेट में आ गया। तार की चपेट में आने से अमरजीत महतो बुरी तरह से झुलस गया। आसपास के लोग उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सिवान जिले के बड़हरिया स्थित अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर आने के बाद उसके घर चीख पुकार मच गई। उनकी पत्नी रेणु देवी तथा दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।