सेमरा-सासामुसा पथ पर गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव के समीप एक बाइक व ऑटो की आमने-सामने की टक्कर के बाद ऑटो सड़क पर ही पलट गई। इस घटना में ऑटो में सवार एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लोगों में मृत बच्चे की मां भी शामिल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सेमरा-सासामुसा पथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया। बाद मे मौके पर पहुंचे सीओ कुचायकोट चौधरी राम और गोपालपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और सड़क पर आवागमन बहाल हो सका।
जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना क्षेत्र के दुबवलिया गांव निवासी मैनेजर ठाकुर के भाई अवधेश ठाकुर अपने पांच वर्षीय भतीजा धीरज कुमार और धीरज की मां को इलाज के लिए ऑटो से दुबेखरेया ले जा रहे थे। जैसे ही ऑटो सोनहुला मिडिल स्कूल के पास पहुंची, विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार ने ऑटो में टक्कर मार दिया। इस घटना में ऑटो सड़क पर ही पलट गई। ऑटो के नीचे दब जाने से पांच वर्षीय मासूम धीरज कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो पर सवार मृत मासूम की मां और चाचा अवधेश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट ले जाया गया। जहां अवधेश ठाकुर की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें गोपालगंज रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने सेमरा-सासामुसा पथ को सोनहुला स्कूल के पास जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया ।ग्रामीण मृत मासूम के परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पर मौके पर पहुंचे सीओ चौधरी राम और गोपालपुर थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस दौरान करीब दो घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। बाद में पुलिस ने मृत मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उधर घटना की जानकारी गांव पहुंचते ही मृत मासूम के परिवार में कोहराम मच गया। इस बीच घंटों घर में चीख-पुकार मची रही।