कटेया थाना क्षेत्र के सिकटिया खास गांव में पुलिस ने गुरुवार की देर शाम एक घर पर छापेमारी कर अनाज के स्टील के कोठिला से एक रिवाल्वर, एक देशी कट्टा तथा तीन जिंदा कारतूस बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि कटेया थाने के पुलिस अवर निरीक्षक अमरजीत कुमार पुलिस के साथ गुरुवार की देर शाम गश्ती पर निकले थे। तभी उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि थाना क्षेत्र के सिकटिया खास गांव निवासी वीरेंद्र शर्मा के घर में अवैध रूप से हथियार रखा गया है। इस सूचना पर पुलिस ने सिकटिया खास गांव में छापेमारी कर वीरेंद्र शर्मा के घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान घर के दक्षिण एक कमरे में अनाज रखने वाले स्टील के कोठिला में एक 12 बोर का देशी कट्टा, एक देशी रिवाल्वर तथा तीन ¨जदा कारतूस मिला। पुलिस ने हथियार व कारतूस को जब्त करते हुए वीरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ करने के बाद इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया।
Leave a Reply