हथुआ- सबेया पथ पर बड़की बगही पुल के समीप संध्या गश्ती पर निकली पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को एक देसी पिस्तौल तथा एक 315 बोर के कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपित युवक राहगीरों को शिकार बनाने की ताक में था। पूछताछ के दौरान इसने पुलिस को अपने साथियों के नामों का खुलासा किया है। पुलिस युवक से मिली जानकारी के आधार पर इसके गिरोह में शामिल सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि हथुआ थाना के थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह सोमवार की देर शाम पुलिस के साथ संध्या गति पर निकले थे। तभी इन्हें सूचना मिी कि बाइक सवार युवक राहगीरों को शिकार बनाने के लिए हथुआ- सबेया पथ पर इधर उधर घूम रहे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस के साथ इस पथ के बड़की बगही पुल के पास पहुंच गए। इसी बीच पुलिस को देखकर बाइक सवार एक युवक भागने लगा। पुलिस ने कुछ दूर पीछा का युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके पास एक देसी पिस्तौल तथा एक 215 बोर का कारतूस मिला। पुलिस ने पिस्तौल तथा कारतूस को बरामद करते हुए बाइक को जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपित युवक उचकागांव थाना क्षेत्र के साखे खास टोला पचमवा गांव निवासी राम नरेश यादव का पुत्र दीपक कुमार यादव बताया जाता है। पूछताछ के दौरान इसने पुलिस के समक्ष अपने साथियों के नामों को खुलासा किया है। पूछताछ करने के पुलिस ने इसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।