लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संदिग्धों पर एनआईए की कार्रवाई के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल साइट्स में वायरल करने का मामला सामने आया.
थावे थाने की पुलिस ने तस्वीर वायरल करनेवाले युवक को उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. गिफ्तार युवक के कमरे से कई और आपतिजनक तस्वीरें बरामद हुई हैं. जबकि उसका छोटा भाई फरार है. उसके ओड़िशा भागने की सूचना पुलिस को है. गिरफ्तार युवक के पास से पाक का झंडा लगी कई तस्वीरें बरामद की गयी हैं. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.
गिफ्तार युवक के कमरे से कई और आपतिजनक तस्वीरें बरामद हुई हैं. जबकि उसका छोटा भाई फरार है. उसके ओड़िशा भागने की सूचना पुलिस को है. गिरफ्तार युवक के पास से पाक का झंडा लगी कई तस्वीरें बरामद की गयी हैं. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थावे थाने के चीतू टोला के रहनेवाले अली मोहम्मद का पुत्र सद्दाम अली और उसका भाई चांद बाबू ने मिल कर सोशल साइट पर प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ पाक का झंड़ा लगा कई तस्वीरों को सोशल साइट्स पर पोस्ट किया. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में थावे थानाध्यक्ष गौतम कुमार की टीम ने चीतू टोला स्थित उसके आवास पर छापेमारी कर सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया. इस तस्वीर के वायरल होने से सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है. गोपालगंज में लश्कर-ए- तैयबा के आंतकी शेख अब्दुल नईम के नाम बदल सोहैल बनकर रहने का खुलासा होने के बाद पुलिस काफी अलर्ट है. सद्दाम से भी पुलिस ने कड़ी पूछताछ की है.
उसका किन-किन लोगों से संपर्क है, इसे भी पुलिस खंगाल रही है. पुलिस अधिकारी इस मामले में फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं, जबकि गिरफ्तार सद्दाम अली ने पुलिस को बताया है कि चांद बाबू किसी शादी समारोह में बिहार से बाहर ओड़िशा गया हुआ है. पुलिस चांदबाबू की तलाश में जुटी है.
Leave a Reply