थाना क्षेत्र के बनकटा जागीरदारी गांव में चार माह पूर्व हुई पुलिस टीम पर हमले की घटना में नामजद आरोपित को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित को पुलिस ने बुधवार की शाम जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव से कुछ ही दिन पूर्व भोरे थाना क्षेत्र के बनकटा जागीरदारी गांव के समीप हुई दुर्घटना में एक किशोर की मौत हो गई थी। किशोर की मौत के बाद मौके पर पहुंची भोरे थाने की पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था। इस हमले में भोरे थाना के एएसआई संजय कुमार सिंह बुरी तरह घायल हो गए थे। इस मामले में संजय कुमार सिंह के बयान पर स्थानीय थाने में 150 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कांड के अनुसंधानकर्ता शशि रंजन प्रसाद को बुधवार को यह सूचना मिली कि पुलिस पर हमले का आरोपित अमित भगत बनकटा जागीरदारी गांव स्थित अपने घर पर आया हुआ है। सूचना मिलते हैं पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उधर पुलिस ने अन्य मामले में बाराचाप गांव में छापेमारी कर टुन्ना चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। टून्ना चौधरी की एक अन्य आपराधिक मामले में पुलिस को तलाश थी।