थावे थाना क्षेत्र के धतिवना गांव में तोड़फोड़ के बाद पुलिस पर हमले की घटना के बाद गांव में अफवाह फैलाने का प्रयास करने के आरोप में बीडीओ ने राजपूत अरुण सिंह नामक युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बीडीओ ने दर्ज प्राथमिकी में सामाजिक सद्भावना को बिगाड़ने का प्रयास करने तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है।
थावे प्रखंड की बीडीओ सुमन सिंह ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि गत सप्ताह धतिवना में हुई घटना के बाद एक मोबाइल नंबर से धार्मिक भावनाओं को उकसाने के संबंध में संदेश प्रसारित किया जा रहा था। जब इस नंबर के संबंध में जांच कराई गई तो इस बात का खुलासा हुआ कि वह नंबर राजपूत अरुण सिंह नामक व्यक्ति का है। बीडीओ ने आरोपित को शिक्षक के पद पर तैनात होने का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में धार्मिक भावनाओं को उकसाने, सामाजिक सद्भावना को बिगाड़ने का प्रयास करने तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच पड़ताल कर रही है।