जेल में बंद कैदी कुंदन साह की कथित पिटाई से हुई मौत का मामला गरमाने लगा है। गुरुवार को पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में जागो गोपालगंज मंच के कार्यकर्ता बाबू विशुनपुरा गांव पहुंच कर मृतक के परिजनों से इस घटना की जानकारी लिया। परिजनों से मिलने के बाद ग्रामीणों के साथ बैठक कर इस घटना को लेकर जेल प्रशासन पर जमकर निशाना साधा गया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ने सरकार से जेलर तथा जेल कर्मियों को गिरफ्तार करने की मांग किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह जेल में बंद कुंदन साह की पिटाई की गई वह मानवता के खिलाफ है। कुंदन साह को कोई आपराधिक इतिहास नहीं था। वह पिछले 15 साल से वार्ड का चुनाव जीतते रहे हैं। वे गरीब व मेहनतकश इंसान थे। बैठक में जेलर सहित जेल कर्मियों को गिरफ्तार करने तथा मृतक के परिजन को पांच लाख मुआवजा देने की मांग की गई। यह निर्णय लिया गया कि अगर मृतक के परिजनों को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा।