Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

कटेया : पकहां मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने अधेड़ को कुचला, मौत!

कटेया थाना क्षेत्र के कटेया-पकहां मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम समोगर मोड़ के पास पड़रिया चकिया गांव निवासी नगीना बैठा की अज्ञात वाहन से कुचल कर घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
नगीना बैठा किसी काम से पकहां बाजार गए हुए थे। पकहां से अपने घर वापस लौटने के क्रम में कटेया-पकहां मुख्य मार्ग पर समोगर मोड़ के पास पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन ने नगीना बैठा को कुचल दिया। कुचलकर वाहन का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वही पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर, आगे कार्रवाई शुरू कर दी।