बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के समीप एनएच 28 पार कर रहे एक किसान को तेज गति से जा रही एक बोलेरो ने कुचल दिया। जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बोलेरो भी पलट गई। जिससे चालक घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर दिया। दो घंटे तक जाम के कारण एनएच पर वाहनों की कतारें लग गई। हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया। घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बोलेरो को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि देवापुर गांव निवासी किसान मंगलदेव चौधरी घर से हसुआ खुरपी में धार लगवाने के लिए एनएच 28 पार कर लोहार के पास जा रहे थे। तभी तेज गति से जा रही एक बोलेरो ने इन्हें कुचल दिया। जिससे इनकी मौके पर ही मौत हो गई। किसान के कुचलने के बाद बोलेरो भी पलट गई। जिससे बोलेरो चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। करीब दो घंटे तक हाईवे जाम करने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया। ग्रामीणों के शांत होने के बाद पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।