Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

सत्ता संग्राम: बेहोश हुई मतदान करने पहुंची बुजुर्ग मतदाता, इलाज के बाद एंबुलेंस से पहुंची वोट देने

जिले के भोरे प्रखंड के मिश्रौली स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र पर बुजुर्ग मतदाता अचानक बेहोश हो गयी. महिला के बेहोश होते ही अफरातफरी मच गयी. मौके पर पहुंचे चिकित्सक डॉ के इमाम और डॉ संजीव कुमार ने रेफरल अस्पताल भोरे में लाकर इलाज किया.
रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर महसूस करने पर मिश्रौली की महिला तेतरा साई ने मतदान करने की इच्छा जतायी. चिकित्सकों ने महिला की जांच करने के बाद उसे एंबुलेंस से जाने की सलाह दी. महिला को एंबुलेंस से मतदान केंद्र लाया गया. मतदान केंद्र में महिला ने अपना वोट डाला, उसके बाद फिर उसी एंबुलेन्स से वापस अस्पताल लाया गया और भर्ती करा दिया गया.