सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में स्थित तालाब में नहाने के दौरान पानी में डूब रहे अपने पौत्र को बचाने के लिए के तालाब में उतरे एक वृद्ध की डूबने से मौत हो गई। हालांकि खुद डूबने से पहले वृद्ध ने अपने पौत्र को बचा लिया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वृद्ध की मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है।
बताया जाता है कि सलेमपुर गांव निवासी 68 वर्षीय कपिल प्रसाद का पौत्र सोनू कुमार सोमवार की सुबह गांव में स्थित तालाब में नहाने चला गया। नहाने के दौरान वह पानी में डूबने लगा। बालक को पानी में डूबते देख तालाब के आसपास मौजूद लोग शोर मचाने लगे। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे कपिल प्रसाद पानी में डूब रहे अपने पौत्र को बचाने के लिए तालाब में उतर गए। उन्होंने पौत्र को किसी तरफ तालाब के गहरे पानी से खींच कर किनारे ला दिया। जिसे उसकी जान बच गई। तालाब के पास मौजूद लोगों ने बालक को बाहर निकल लिया। लेकिन अपने पौत्र को बचाने के दौरान कपिल प्रसाद खुद बाहर नहीं निकल पाए। पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। ग्रामीण से इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वृद्ध की मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। स्थानीय पंचायत समिति सदस्य उमेश पाण्डेय से प्रशासन से मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग की है।