हत्या व लूट सहित कई मामलों में वांछित शरीफ साई ने थाना के कोर्ट जाए जाने के क्रम में रास्ते में पुलिस की अभिरक्षा से भागने का प्रयास किया। लेकिन सुरक्षा में कुख्यात के साथ चल रहे सुरक्षा बलों की तत्परता के कारण शरीफ साई भागने में सफल नहीं हो सका।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कई आपराधिक मामलों में वांछित नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ निवासी कुख्यात शरीफ साई उर्फ शरीफ आलम को पुलिस ने लोडेड पिस्तौल तथा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। शनिवार को नगर थाने की पुलिस गिरफ्तारी आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए थाना से लेकर चली। जैसे ही सुरक्षा कर्मी उसे लेकर न्यायालय के समीप पहुंचे, उसने पुलिस अभिरक्षा से भागने का प्रयास किया। लेकिन साथ में मौजूद सुरक्षा बलों ने तत्परता दिखाते हुए उसे भागने का मौका नहीं दिया। इस घटना के बाद नगर थाने की पुलिस ने आरोपित शरीफ साई के साथ अतिरिक्त जवानों को तैनात कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे चौदह दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।