हत्या तथा लूट मामले में वांछित कुख्यात शरीफ साईं पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बुधवार की रात पुलिस ने शहर के अरार मोड़ के समीप छापेमारी कर शरीफ साईं को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल व कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित के खिलाफ बगहा जिले में एक बैंक कर्मी की हत्या करने सहित जिले मांझा थाना आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।
कुख्यात शरीफ साईं की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को नगर थाना में प्रेस वार्ता करते हुए सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि
बुधवार की रात नगर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शहर अरार गांव निवासी शरीफ साईं अपने घर के पास हथियार लेकर खड़ा है। इस सूचना के बाद नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, सब इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार व दारोगा राजेश राय ने अरार मोड़ के समीप छापेमारी कर कुख्यात शरीफ साईं को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल व एक जिदा कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि बगहा पुलिस जिला के भितहां थाना क्षेत्र में करीब छह माह पूर्व एक बैंक कर्मी को लूटपाट के दौरान गोली मार कर हत्या कर दिया गया था। इस हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया अरोपित के खिलाफ मामला दर्ज है। इसके खिलाफ जिले मांझा तथा नगर थाना में आधा दर्जन लूटपाट के मामले दर्ज हैं। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपित ने बैंक कर्मी की हत्या सहित इन सभी वारदातों में अपनी संलिप्ता स्वीकारी है। पूछताछ करने के बाद आरोपित को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।