छात्र संघ चुनाव को लेकर जिले के चार महाविद्यालयों में शनिवार को प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान शहर के कमला राय महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए पांच तथा शहर में स्थित महेंद्र महिला महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा। नामांकन दाखिल करने के साथ ही महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। नामांकन पर्चा दाखिल करने को देखते हुए महाविद्यालयों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रही। कमला राय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रुकसाना खातून ने बताया कि छात्र संघ चुनाव को लेकर शनिवार की सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिसमें अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मंजीत राय तथा निर्दलीय विकास कुमार उर्फ राजा पासवान सहित पांच प्रत्याशी शामिल हैं। वहीं उपाध्यक्ष के लिए दो, सचिव के लिए दो, संयुक्त सचिव के लिए तीन, कोषाध्यक्ष के लिए दो व महाविद्यालय प्रतिनिधि के लिए सात प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दूसरी तरफ महेंद्र महिला महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए दो, उपाध्यक्ष के लिए दो, सचिव के लिए दो व संयुक्त सचिव के लिए एक तथा महाविद्यालय प्रतिनिधि के लिए सात प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
बीपीएस कॉलेज भोरे में 16 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन :
बीपीएस कॉलेज भोरे में शनिवार को 16 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए चार, उपाध्यक्ष के लिए तीन, महासचिव के लिए दो, संयुक्त सचिव के लिए एक, कोषाध्यक्ष के लिए तीन और काउंसिल मेंबर के लिए तीन नामांकन दाखिल किए गए। अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल करने वालों में विनय सिंह, आशीष यादव, विकास कुमार मिश्रा, अविनाश कुमार शामिल हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए निशा कुमारी, अजय कुमार, नंदकुमार पटेल, महासचिव पद के लिए शत्रुघ्न कुमार सिंह, अमरजीत कुमार राम, संयुक्त सचिव पद के लिए बुलबुल कुमारी, कोषाध्यक्ष पद के लिए पुष्पा कुमारी, बाचस्पति शुक्ला, विपिन कुमार और काउंसिल मेंबर के लिए अंकित राम, रवि किशन राम, अतुल कुमार राम शामिल हैं।
गोपेश्वार कॉलेज हथुआ में भी दाखिल किया गया नामांकन :
महाराजा गोपेश्वर महाविद्यालय हथुआ के छात्रसंघ चुनाव को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अध्यक्ष पद के लिए अंशु श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष पद के लिए अनिता कुमारी तथा सचिव पद के लिए सुमन कुमार ने नामांकन दाखिल किया। वहीं छात्र राजद से अध्यक्ष पद पर जीशान अहमद तथा सचिव पद पर विशाल बैठा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।