लोकसभा चुनाव के नामांकन को लेकर बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी प्रशासन पूरी तरह से चौकस रहा। कलेक्ट्रेट पथ पर वाहनों का परिचालन इस दौरान बंद रहा। इस पथ में आने वाले वाहनों को दूसरे मार्ग के माध्यम से आगे भेजा गया। नामांकन के दूसरे दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।
बुधवार को नामांकन दाखिल करने की समय सीमा प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व करीब दस बजे से कलेक्ट्रेट पथ पर वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया। इस बीच एसडीओ सदर वर्षा सिंह ने खुद विधि व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखा। उन्होंने ड्राप गेट पर तैनात किए गए पुलिस कर्मी तथा दंडाधिकारी को वाहनों के प्रवेश पर रोक के आदेश का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया। नामांकन दाखिला का समय प्रारंभ होने के बाद विभिन्न स्थानों पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पूरे दिन सतर्क दिखे। लेकिन इस बीच किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। बावजूद दसके 11 बजे से दिन के तीन बजे की अवधि में बगैर पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। इस बीच वीडियो कैमरा तथा सीसी कैमरा के माध्यम से कलेक्ट्रेट से लेकर कलेक्ट्रेट पथ के सभी इलाकों में कड़ी निगरानी बरती गई। नामांकन को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी भी पूरे दिन अपने कार्यालय कक्ष में मौजूद रहे।