आरबीआई से जिले को नोट की सप्लाई नहीं हो रही है. जिससे जिले में कार्यरत बैंकों के समक्ष नोट की समस्या उत्पन्न हो गई है. एटीएम में डालने के लिए बैंकों के पास बड़े नोट नहीं हैं. स्थिति ऐसी है कि काउंटर से भी अधिक निकासी करने वालों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं. नोट की किल्लत पिछले एक महीने से ज्यादा समय से जारी है. इस कारण शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत एटीएम पिछले एक सप्ताह से खाली हैं. एटीएम का खजाना खाली होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
आरबीआई से मांग के अनुरुप पैसा मिलने पर ही खत्म होगा संकट
खासकर वैसे लोग जो ग्रामीण क्षेत्र से शहर में आकर खरीदारी करते हैं और बाहर से यहां आए हुए हैं. कैश की समस्या अगले 15 दिनों तक बनी रहेगी. इसके बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है. जब तक आरबीआई से जिले को नोट की मोटी खेप नहीं मिलती तब तक समस्या बने रहने की संभावना है. स्टेट बैंक के अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरबीआई के पास कैश की किल्लत है. इससे बैंकों को नोट की सप्लाई नहीं हो रही है. कई राज्यों में नोट के किल्लत की समस्या आई है. इसके लिए लगातार जिले से आरबीआई को मांग पत्र भेजा जा रहा है. लेकिन वहां से नोट नहीं मिल रहा. इस माह के अंत तक जिले को कुछ नोट मिलने की संभावना है.
Leave a Reply