बोधगया बम मामले में एनआईए की टीम ने गोपालगंज के एक युवक की भूमिका संदिग्ध पाते हुए उसे हिरासत में लिया गया. नगर थाने के इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम बुधवार की देर रात खजूरबानी स्थित महफूज आलम के घर पहुंची और उसकी बात एनआईए के अधिकारियों से करायी.
फिर उसे नगर थाना लाया गया, जहां मौजूद एनआईए की टीम ने पूछताछ की. पूछताछ के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शेख अब्दुल नईम नेे गोपालगंज में सोहैल खान बनकर अपने नेटवर्क को मजबूत किया था, जिसमें उसके प्रमुख साथी बेदारबख्त उर्फ धन्नू राजा को गिरफ्तार किया जा चुका है.
एनआईए के रडार पर कुल 33 युवकों के होने की बात बतायी जा रही है. मालूम हो कि बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर के पास और अन्य जगहों से सूटकेस में रखे दो आईईडी बम बरामद किये गये थे. इन बमों की बनावट इतनी जटिल थी कि 24 घंटे बाद भी एनआईए की टीम उन्हें निष्क्रिय नहीं कर पायी. अंत में फाल्गु नदी तट पर नियंत्रित विस्फोट कराकर इन बमों काे नष्ट किया गया.
Leave a Reply