स्थानीय थाने के धतीवना गांव में गुरुवार को एक धार्मिक स्थल के निर्माण के दौरान तोड़फोड़ व पुलिस पर हमला करने के मामले में 31 नामजद व 150 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी थावे अंचल पदाधिकारी गंगेश झा ने दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे थानाध्यक्ष थावे मुकेश कुमार ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि धतीवना गांव में एक पक्ष के लोग धार्मिक स्थल के निर्माण कार्य को रोकने व तोड़फोड़ करने के लिए जमा हुए हैं। सूचना मिलने पर वे थावे थाने पर पहुंचे। फिर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर राज रूप राय, शिशुपाल सिंह, दिलराम सिंह समेत अन्य पुलिस बल के साथ धतीवना के लिए रवाना हो गए। 9:15 बजे धतीवना गांव में पहुंचने पर पता चला कि कुछ लोग उपद्रव कर रहे हैं। समझाने पर वे और उग्र हो गए। फिर उपद्रवियों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया। हमले में थानाध्यक्ष समेत छह पुलिस कर्मी जख्मी भी हो गए। बाद में बल प्रयोग किया गया तो उपद्रवी नारेबाजी करते हुए धतीवना गांव की ओर चले गए।