शहर की सड़कों तथा उसके किनारे अतिक्रमण कर राहगीरों के लिए मुसीबत बने अतिक्रमणकारियों पर गुरुवार को नगर परिषद ने की। नगर परिषद के कर्मियों ने शहर के अंबेडकर चौक से घोष मोड़ तक अभियान चलाकर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान सड़क पर बाइक खड़ी करने वालों पर भी नप की गाज गिरी। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान पर निकले कर्मियों ने सड़क पर खड़ी की गई बाइक को जेसीबी से उठा कर उसे वाहन में लाद कर थाना भेज दिया। शहर की सभी मुख्य सड़कें अतिक्रमण की शिकार हो गई हैं। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने नगर परिषद को अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश के बाद गुरुवार को नगर परिषद के कर्मियों ने पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण के खिलाफ अपना अभियान शुरू किया। इस दौरान शहर के अंबेडकर चौक से लेकर घोष मोड़ तक सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण के खिलाफ चले अभियान के दौरान सड़कों पर खड़ी की गई बाइक को भी जेसीबी से उठाकर वाहन पर लाद कर उन्हें थाना भेज दिया गया। नगर परिषद के चेयरमैन हरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। अतिक्रमणकारियों से अब जुर्माना भी वसूला जाएगा।