मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज नगर में स्थित गिट्टी रैंक प्वाइंट पर बीते 11 जनवरी को हुई गिट्टी व्यवसायी राजकुमार शर्मा हत्या को अंजाम देने वाले अपराधियों की पुलिस ने पहचान का दावा किया है। पुलिस ने दावा किया कि अपराधियों की पहचान के बाद जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।
[the_ad id=”11213″]
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिवान जिले के रहने वाले राजकुमार शर्मा मीरगंज नगर में स्थित गिट्टी रैंक प्वाइंट पर कई सालों से गिट्टी का कारोबार करते थे। इसी बीच गत 11 जनवरी की दोपहर बाइक पर सवार अपराधियों ने मीरगंज गिट्टी रैंक प्वाइंट पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार दोनों अपराधी वहां से फरार हो गए। इस घटना को लेकर गिट्टी व्यवसायी के भाई के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद मीरगंज थाने की पुलिस राजकुमार शर्मा की हत्या करने वाले अपराधियों की पहचान करने में जुट गई। हालांकि इस घटना के दस दिन बीत जाने के बाद पुलिस यह दावा कर रही है कि राजकुमार शर्मा को गोली मारने वाले बाइक सवार अपराधियों की पहचान करने के बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए सिवान व यूपी में छापेमारी अभियान चला रही है। पुलिस ने दावा किया कि राजकुमार शर्मा पर कई अपराधिक मामले पूर्व से दर्ज थे। ऐसे में पुलिस उन बिदुओं की भी जांच पड़ताल कर रही है।