नगर थाना क्षेत्र के मुकेरी टोला गांव में अपने नाना के घर रह रहे बिट्टू कुमार की हत्या उसके दोस्तों ने ही बीस हजार रुपया लूटने के लिए किया था। इस किशोर को बुलाने के बाद दोस्तों ने उसके पास मौजूद बीस हजार रुपया लूटने के बाद चाकू से गोद कर हत्या करने के बाद बाइक से शव को गांव के पास ही एक पोखरे में फेंक दिया था। इस वारदात के 36 घंटे के अंदर पुलिस ने बिट्टू हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए किशोर के तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के पास से पुलिस ने लूटा गया बीस हजार रुपया, चाकू, बाइक तथा मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
[the_ad id=”11915″]
शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के करबला गांव निवासी परशुराम साह का पुत्र 17 वर्षीय बिट्टू कुमार बचपन से ही नगर थाना क्षेत्र के मुकेरी टोला गांव निवासी अपने नाना मदन साह के घर रहता था। शुक्रवार की शाम बिट्टू कुमार मोबाइल खरीदने के लिए अपने पाकेट में बीस हजार रुपया लेकर निकला था। इसी बीच इसके दोस्त रोहित कुमार, बिट्टू कुमार तथा राजू कुमार को बिट्टू कुमार के पास बीस हजार रुपया होने की जानकारी हुई। एसपी ने बताया कि इसके बाद दोनों ने रुपया लूटने के लिए बिट्टू को उसके मोबाइल पर फोन कर मुकेरी टोला गांव के समीप एक नवनिर्मित पुल के पास बुलाया। किशोर के पुल पर पहुंचने पर दोस्त उसके पास मौजूद बीस हजार रुपया छीनने लगे। जिस पर किशोर रुपया छीनने का विरोध करने लगा। विरोध करने पर दोस्तों ने चाकू से गोद कर बिट्टू की हत्या कर बीस हजार रुपया लूट लिया तथा शव को बाइक पर लाद कर उसे गांव के ही समीप एक पोखरे में फेंक दिया था। इस वारदात के बाद मृतक के नाना मदन साह के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। एसपी ने बताया कि इस घटना के बाद सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें प्रशिक्षु डीएसपी दीपक कुमार, नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार व मुन्नीलाल सिंह शामिल थे। इस टीम की जांच पड़ताल में यह सामने आई कि बिट्टू की हत्या उसके दोस्तों ने ही किया है। दोस्तों की पहचान करने के बाद पुलिस टीम ने मुकेरी गांव में छापेमारी कर बिट्टू हत्याकांड में रामविनोद प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार, विजय प्रसाद के पुत्र बिट्टू कुमार तथा सुनील कुमार के पुत्र राजू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों के पास से पुलिस ने लूटा गया बीस हजार रुपया, बाइक, चाकू तथा मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
[the_ad id=”11916″]
सात सौ रुपया में आरोपितों ने थावे मंदिर परिसर खे खरीदा था तीन चाकू:
मुकेरी टोला गांव निवासी किशोर बिट्टू कुमार की हत्या करने के लिए उसके तीन दोस्तों ने थावे मंदिर परिसर जाकर वहां से सात सौ रुपया में तीन चाकू खरीदा था। चाकू खरीदने के बाद बिट़्टू कुमार की हत्या करने की पूरी प्लानिग दोस्तों ने राजू कुमार के अपने घर पर तैयार किया। हत्या की प्लानिग तैयार करने के बाद तीनों आरोपितों ने बिट्टू को फोन कर पुल के पास बुलाया तथा चाकू से गोद कर उसकी हत्या करने के बाद उसके पास मौजूद बीस हजार रुपया लूट लिया।
[the_ad id=”11915″]
ऑनलाइन मोबाइल खरीदने के लिए राजू से संपर्क में था बिट्टू:
मुकेटी टोला निवासी बिट्टू कुमार की हत्या की पूरी प्लानिग राजू कुमार ने तैयार किया था। राजू को इस बात की जानकारी थी कि बिट्टू कुमार के पास बीस हजार रुपया मौजूद है। सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि हत्यारों के शिकार बने बिट्टू कुमार के नाना ने उसे मोबाइल खरीदने के लिए बीस हजार रुपया दिया था। रुपया मिलने के बाद वह ऑनलाइन मोबाइल खरीदने के लिए अपने दोस्त राजू कुमार के पास पहुंचा और ऑनलाइन फोन मंगवाने की बात कहीं। इसके बाद राजू कुमार ने बीस हजार रुपया लूटने की साजिश रची तथा इस साजिश में अपने दोस्त रोहित कुमार व बिट्टू कुमार को भी शामिल कर लिया। पूरी प्लानिग करने के बाद बिट्टू को पुल के पास बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई।