बरौली थाना क्षेत्र के माड़नपुर गांव के समीप बरामद शव की पहचान रविवार को कर ली गई। मृत युवक सिवान जिले के मुफस्सिल थना क्षेत्र के जियांव गांव के समीर राजा के रुप में की गई। पुलिस ने घटना के पीछे पूर्व से चल रहे प्रेम प्रसंग को कारण बताया है। इस संबंध में स्थनीय चौकीदार के बयान पर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
(संबंधित ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करें)
बरौली थानाध्यक्ष धमेंद्र कुमार ने बताया कि सिवान जिले मुफ्सिल थाना क्षेत्र के जियांव गांव के इम्तेयाज अली के पुत्र समीर राजा की हत्या मामले की अबतक हुई जांच में यह बात सामने आयी है कि मृत युवक का प्रेस प्रसंग चल रहा था। मृत युवक उसी प्रेम प्रसंग के चक्कर में शनिवार की सुबह करीब दस बजे अपने घर जियांव से निकला था। माड़नपुर गांव के समीप आने के बाद उसका विवाद हुआ था। इसी विवाद के बाद युवक पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में मौके पर ही समीर राजा की मौत हो गई। जिसके बाद उसके शव को नहर के समीप फेंककर हमलावर भाग निकले। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर बरौली थाने में स्थानीय चौकीदार तथा बरौली थाना क्षेत्र के नवादा गांव के निवासी राजबली यादव के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि अबतक के अनुसंधान तथा मृत युवक के परिवार के लोगों द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के आधार पर कांड की छानबीन की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही घटना को अंजाम देने वालों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। ज्ञातव्य है कि पुलिस ने शनिवार की शाम नहर पुल के समीप सड़क किनारे से सिवान जिले के युवक का शव बरामद किया था।
Leave a Reply