Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

हथुआ: मुखिया पति के सिर में सटा कर बदमाशों ने मारी थी गोली

शुक्रवार को मटिहानी नैन पंचायत की मुखिया नीलम देवी के पति उपेन्द्र सिंह को बदमाशों ने सिर में सटा कर गोली मार मौत के घाट उतार दिया। बदमाशों ने मुखिया पति के सिर में दो गोली व एक गर्दन में गोली मारी । गोली मार कर हत्या करने के बाद बदमाश दो राउंड फायरिंग करते हुए सबेया की तरफ फरार हो गए। इसकी जानकारी देते हुए मुखिया के गांव के संजय कुमार राम ने बताया कि मुखिया पति की बाइक पर बैठकर वे गांव से हथुआ बीडीओ के पास काम के सिलसिले में मिलने गए थे। बीडीओ से मिलने के बाद मुखिया पति उपेन्द्र सिंह व संजय कुमार राम वापस घर पत्नी की दवा खरीदने जा रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने कपरपुरा मदरसा गांव के पास ओवरटेक कर बाइक रोक दी। बाइक रोकने के बाद पिस्तौल से मुखिया पति को गोली मार दी। बाइक के पीछे बैठे संजय कुमार राम को बदमाशों ने कुछ नहीं किया। मुखिया की हत्या करने के बाद बाइक पर सवार होकर हथियार लहराकर चलते बने।