सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में विभिन्न गांवों से ताजिया के साथ निकले जुलूस पहुंचे। जहां ताजमहल, मिसाइल, रॉफेल की शक्ल में बनी प्रतिकृतियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। फुलवरिया सहित अन्य प्रखंडों में भी मिसाइल से लेकर जहाज की प्रतिकृतियों के साथ जुलूस निकाला गया।po
शुक्रवार की सुबह से ही मुहर्रम जुलूस को देखने के लिए लोग अपने घरों से निकल पड़े थे। इसके साथ ही मोहर्रम के जुलूस निकलने का सिलसिला शुरू हो गया। ढोल-नगाड़े की धुन गूंजने लगे। एक-एक कर ताजिया जुलूस शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर ब्लॉक परिसर पहुंचने लगा। इस दौरान शहर के हजियापुर मोहल्ले के लोगों ने अपने ताजिया को बेहतर रूप में प्रस्तुत किया। शहर के सरेया मोहल्ला सहित जिला मुख्यालय के विभिन्न इलाकों व आसपास के गांवों से निकाली गई ताजिया भी आकर्षण के केंद्र में रही। लोगों ने ताजिया पर प्रसाद चढ़ाया और पूजा अर्चना भी किया। जनता बाजार मेला में आए प्रखंड के गोपालपुर गांव का ताजिया भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रही। मेले में हर इलाके की ताजिया अपनी अलग-अलग छटा बिखेरती रहीं। इस दौरान शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था रही।
खिचड़ा मलीदा और चादरें चढ़ा मांगी गई मन्नतें
फुलवरिया के जनता बाजार में मुहर्रम पर्व पर आपसी भाईचारे की झलक दिखी। इस गांव के मेले में मुस्लिम समुदाय के साथ हिंदुओं ने इमाम साहेब के मजार पर खिचड़ा मलीदा और चादरें चढ़ाकर मन्नतें मांगी। शुक्रवार की सुबह ढोल-नगाड़े के साथ मुसलमान-हिंदू दोनों समुदाय के लोगों ने मिल कर ताजिया का जुलूस निकाला। ताजिया जुलूस सभी हिन्दुओं के दरवाजे पर घुमाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पहले इस गांव के कुछ हिंदू परिवार के लोगों ने इमाम साहेब के मजार पर चादर चढ़ा कर मन्नतें मांगी थी। उनकी मन्नतें पूरी हो गई। इसके बाद से इस गांव में आपस में मिलजुल कर ताजिया जुलूस निकालने की परंपरा शुरू हो गई। इस गांव में ताजिया बनाने सेे लेकर मुहर्रम पूर्व दोनों समुदाय के लोग साथ-साथ मिल कर मनाते हैं। शुक्रवार को भी मोहर्रम पर इस गांव में दोनों समुदाय के लोगों ने मिलजुल का ताजिया जुलूस निकाला। इससे पहले दोनों समुदाय के लोगों ने इमाम साहेब के मजार पर खिचड़ी मलीदा और चादरें चढ़ा कर मन्नतें मांगी।
जनता बाजार मेले में आये गोपालपुर और सवनही पत्ती गाँव के बीच छिटपुट हिंसा में शामिल कई लोगों के जख्मी होने की सूचना है। समाचार प्रेषण तक किसी भी पक्ष से एफआईआर दर्ज कराने की सूचना नहीं है।