ठेकेदार की हत्या के आरोप में फरार चल रहे जल संसाधन विभाग में मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी फंस गये हैं. इंजीनियर के खिलाफ जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने अभी तक की जांच में एक करोड़ 34 लाख 92 हजार 785 रुपये की अवैध कमाई पायी है. आरोपी फरार है.
इनसे पूछताछ के बाद कमाई के नये स्रोत भी सामने आ सकते है. विभाग मुरलीधर को निलंबित कर चुका हैं. जमानत की अर्जी भी खारिज हो चुकी है. मुरलीधर सिंह गोपालगंज में मुख्य अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्तारण के पद पर तैनात थे. 29 अगस्त 2019 को उनके खिलाफ नगर थाना में जल संसाधन विभाग के ठेकेदार रामाशंकर सिंह की हत्या का मामला दर्ज हुआ था.
[the_ad id=”11213″]
30 अगस्त और एक सितंबर 19 को इओयू की टीम ने उनके गोपालगंज स्थित सरकारी आवास और पटना में निजी आवास पर छापेमारी की थी. आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर जांच कर रही थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुरलीधर पत्नी कामिनी के नाम पर कामिनी कौशल इन्फ्राइस्ट्रक्चर प्रा. लि. कंपनी बनाकर कारोबार कर रहे हैं.
[the_ad id=”11214″]
मुंबई से भी जुड़े हैं अवैध कमाई के तार : इओयू की अभी तक की जांच में पाया है कि 1987 में सहायक अभियंता पटना के पद से नौकरी शुरू करने वाले मुरलीधर की वैद्य स्रोत से आय एक करोड़ 20 लाख 7361 रुपये है. इसके विपरीत चल- अचल संपत्ति एक करोड़ 34 लाख 92 हजार 785 रुपये अधिक मिली हैं.
[the_ad_placement id=”content-ads”]
जांच में पाया कि 22 जून 15 को मुंबई के ठाकुर विलेज स्थित एक्सिस बैंक में संचालित किसी संजय कुमार के खाते से 3.34 लाख रुपये पटना के नगवां स्थित एसबीआइ के कृष्णमुरारी के खाता में ट्रांसफर किया गया है. जमा करने वाले व्यक्ति के हस्ताक्षर के स्थान पर मुरलीधर सिंह का हस्ताक्षर है.