शहर के मिज स्टेडियम के शाही कांप्लेक्स में स्थित केवीएस एकेडमी नामक कंप्यूटर संस्थान का सोमवार की रात ताला तोड़कर चोरों ने नौ लैपटॉप सहित करीब तीन लाख रुपये कीमत के सामान चुरा लिया। मंगलवार की सुबह इस चोरी की जानकारी होने पर संस्थान के संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल किया। इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि शहर के हजियापुर वार्ड संख्या नौ के निवासी कुंजबिहारी श्रीवास्तव मिज स्टेडियम के समीप स्थित शाही कांप्लेक्स में केवीएस एकेडमी नाम से कंप्यूटर संस्थान चलाते हैं। सोमवार की शाम संचालक तथा शिक्षक संस्थान बंद कर अपने घर चले गए। इस बीच रात में शाही कांप्लेक्स पहुंचे चोर ताला तोड़कर कंप्यूटर संस्थान में घुस गए तथा नौ लैपटॉप सहित तीन लाख कीमत के सामान चुरा कर चोर फरार हो गए। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह संस्थान पर पहुंची शिक्षिका निक्की कुमारी ने ताला टूटा देखकर इसकी जानकारी संचालक कुंजबिहारी श्रीवास्तव को दिया। संचालक से सूचना मिलने मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल किया। संस्थान के संचालक ने बताया कि बिहार कौशल विकास मिशन के तहत उनके संस्थान में युवक-युवतियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाता है। संचालक के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।