स्थानीय थाने के सदौवा गांव के समीप एनएच 28 पर स्थित एक पेट्रोल पंप से शनिवार की देर रात बदमाशों ने ढाई लाख रुपए, एक बाइक व एक मोबाइल लूट लिए। लूटपाट के दौरान पेट्रोल पंप के कार्यालय में बदमाशों ने तोड़फोड़ भी की। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बरहिमा मोड़ की ओर भाग गए। घटना की सूचना मिलने के बाद सिधवलिया थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। इसके बाद नाकेबंदी कर बदमाशों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी। अपने को पुलिस से घिरे देख बदमाश लूट की एक बाइक व अपनी एक बाइक छोड़कर फरार हो गए। बताया गया है कि शुक्रवार की देर रात करीब नौ बजे पेट्रोल पंप पर कर्मी चार बाइक पर सवार 12 बदमाश पहुंचे व कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान चाकू व पिस्तौल का भय दिखाकर कार्यालय की चाबी छीन ली। इसके बाद करीब दो लाख 42 हजार 409 रुपये लूट लिए। बदमाशों ने लक्षमण सिंह व नागेन्द्र यादव नामक कर्मी के मोबाइल छीन व बाइक भी लूटकर फरार हो गए। पेट्रोल पंप के मालिक व बरौली थाने बतरदेह गांव निवासी बृज बिहारी चौरसिया के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।