शहर के राजेंद्र बस स्टैंड में सोमवार को आधुनिक गोपालगंज अल्ट्रासाउंड सेंटर का उद्घाटन शहर के मशहूर चिकित्सक शशि शेखर सिंह ने किया। यह मशीन अब गर्भ में पल रहे बच्चे की स्वास्थ्य के बारे में भी वृहद जानकारी उपलब्ध कराएगा।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सक सोनोलॉजिस्ट डॉ आदित्य विक्रम ने कहा कि जिले में अब आधुनिक मशीन के द्वारा गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड होगा। जिससे माता व गर्भ में पल रहे बच्चे की स्वास्थ्य के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि इस आधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन के माध्यम से गर्भ में पल रहे बच्चों के हार्ट, ब्रेन सहित अन्य बीमारियों की जांच भी करने में आसानी होगी। यह अल्ट्रासाउंड मशीन सीटी स्कैन की तरह ही है। लेकिन सीटी स्कैन से नार्मल है। उन्होंने बताया कि इस मशीन से होने वाली जांच में किसी प्रकार का बच्चे पर कोई दबाव नहीं पड़ता है। इस मशीन से पूरी तरह साफ दिखेगा की बच्चा कैसा है। इस मशीन के माध्यम से बच्चे में हो रहे परिवर्तन को भी आसानी से देखा जा सकेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में चिकित्सक शंभूनाथ सिंह, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष चन्द्रभूषण प्रसाद, विष्णु सुगर मिल के प्रबंधक पीआरएस पाणिकर सहित कई गणमान्य लोग व चिकित्सक मौजूद थे।