गंडक नदी का पानी निचले इलाके में तेजी से फैलने से बाढ़ की आशंका को देखते हुए गुरुवार को विधायक मिथिलेश तिवारी ने तटबंधों का निरीक्षण किया। उन्होंने बैकुंठपुर के खोरमपुर से लेकर आशा खैरा तक सारण मुख्य तटबंध, राजस्व छरकी व जमीनदारी बांधों की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता सत्येंद्र प्रसाद, राजेश कुमार ,बैकुंठपुर के अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार सहित कई अधिकारी भी विधायक के साथ रहे। इस दौरान विधायक ने निचले इलाके में फैल रहे पानी को लेकर बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि बनौरा से लेकर खोरमपुर तक तटबंध पर मिट्टीकरण एक सप्ताह के अंदर बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी हर हाल में कराएं। ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है। तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है और जिले में फिलहाल बाढ़ का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि गंडक नदी के निचले इलाके में बसे सिधवलिया और बैकुंठपुर प्रखंड के डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों में सड़क संपर्क भंग होने की बात सामने आ रही है। स्थानीय प्रशासन को इन गांवों में तत्काल नाव की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए पहले से ही विभागीय अधिकारियों को अलर्ट रहना होगा।