Bihar Local News Provider

थावे: गोरखपुर थावे पाटलीपुत्र एक्सप्रेस इंटरसिटी चलाने की उठाई आवाज

स्थानीय विधायक ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को थावे- छपरा रेलखंड पर यात्री सुविधाओं से संबंधित बारह सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में विधायक ने कहा है कि पहले इस रेलखंड पर छह जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होता था। आमान परिवर्तन के बाद महज दो जोड़ी गाड़ियां चल रही हैं। पहले की तरह ट्रेन की संख्या बढ़ाने और इसे थावे- छपरा -पाटलीपुत्र तक विस्तारित करने की मांग की है। विधायक मिथिलेश तिवारी ने बताया कि इस रूट की प्रस्तावित दो जोड़ी ट्रेन छपरा- बलिया -लखनऊ एक्सप्रेस फिलहाल बलिया रेलखंड पर चल रही हैं। जिसका परिचालन शीघ्र इस रेलखंड पर कराने की मांग की गई है। उन्होंने गोरखपुर -थावे -छपरा- पाटलीपुत्र एक्सप्रेस इंटरसिटी ट्रेन चलाने की भी मांग की। श्री तिवारी ने बताया कि शक्तिपीठ थावे में देश -विदेश के लोग आते हैं । श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उन्होंने विध्यांचल -वाराणसी -थावे- कामाख्या के बीच श्री शक्ति एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करने की मांग उठाई है। विधायक ने कहा कि जिले से हजारों लोग रोजगार की तलाश में प्रतिदिन दिल्ली ,कोलकाता , सूरत , मुंबई सहित अन्य महानगरों के लिए यात्रा करते हैं। जिनकी सहूलियत के लिए लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन इस रेलखंड से सप्ताह में कम से कम तीन- चार दिन चलाने की मांग की गई है। सिधवलिया रेलवे स्टेशन को सलेमपुर घाट होते हुए पुर्वी चम्पारण के अरेराज रेलवे स्टेशन से जोड़ने , सिधवलिया और दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन का दर्जा देने , सिधवलिया में रेलवे अस्पताल और खेल स्टेडियम का निर्माण कराने की भी मांग की गई है। विधायक ने कहा कि मटौली गांव के समीप मानव रहित रेलवे क्रासिंग फाटक लगाने , दिघवा दुबौली पश्चिमी रेलवे क्रासिंग से बुढ़िया माई के स्थान तक संपर्क पथ बनवाने सहित कई यात्री सुविधाएं जनहित एवं यात्री सुविधा के लिए आवश्यक है । उन्होंने बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का परिचालन थावे- मशरक- छपरा रेलखंड होकर सप्ताह में कम से कम दो दिन भी कराने की गुहार लगाई है |


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *