अपहृत युवक के मामले में पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित लोगों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने भठवां के समीप एनएच-28 को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम के कारण एनएच-28 पर सड़क के दोनों ओर करीब 20 किलोमीटर में वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में हजारों वाहन दोपहर बारह बजे से शाम पांच बजे तक फंसे रहे। पांच घंटे बाद स्थानीय विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क से जाम हटाया। बाद में युवक का शव नगर थाने के एकडेरवां चंवर में मिला। उसकी गला काट कर हत्या की गई है। आक्रोशित लोगों का कहना था कि कुचाकोट थाने के बलवां वृत गांव के दीपाशंकर कुमार प्रसाद एक जून को अपनी कार से उचकागांव थाने के पिपराही गांव स्थित अपनी बहन के घर गया था। इसके बाद उसी दिन अपनी बहन के घर से अपने घर के वह निकला था।। लेकिन देर रात तक अपने घर नहीं पहुंचा। घर लौटने के क्रम में युवक के साथ उचकागांव थाने के संत मोड़ के पास किसी अज्ञात व्यक्ति से विवाद हुआ था। अगले दिन दो जून को परिजन उचकागांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए चक्कर काटते रहे। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। दो जून को ही लापता युवक की कार कुचायकोट थाने के भठवां मोड़ पर लावारिश अवस्था में मिली थी। सड़क जाम हटाने के लिए सदर एसडीओ शैलेश कुमार दास, एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, सीओ चौधरी राम, स्थानीय थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष अमितेश कुमार, थावे थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार आदि पहुंचे थे। लेकिन ग्रामीण विधायक के पहुंचने के बाद ही सड़क जाम को हटाने के लिए राजी हुए।
अपहृत युवक की नगर थाने के एकडेरवां के चंवर में मिली लाश:
उचकागांव थाने के संत मोड़ के पास लापता युवक की सिरकटी लाश को नगर थाने के एकडेरवां गांव के चंवर से पुलिस ने सोमवार को बरामद किया। मृतक कुचायकोट थाने के बेलवां वृत गांव के स्व. बुनीलाल प्रसाद का पुत्र मृतक दीपाशंकर कुमार प्रसाद था। वह एक जून से अपनी बहन के घर जाने के बाद से लापता था। शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के शव की शिनाख्त करने के बाद शव पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया गया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कुचायकोट थाने में मृतक के भाभी दुर्गावती देवी के बयान पर अज्ञात लोगों पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अब हत्या का मामला प्राथमिकी में अंकित कर मामले की छानबीन की जा रही है।
पांच घंटे तक एनएच-28 जाम रहने से फंसे रहे वाहन:
सोमवार को अपहृत युवक का शव बरामद किए जाने के बाद आक्रोशित परिजनों व लोगों ने पांच घंटे तक कुचायकोट थाने के भठवां मोड़ के समीप एनएच-28 को जाम कर दिया।जाम में फंसकर लोगों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी झेलनी पड़ी। गर्मी की तपिश से परेशान रहे बच्चे पानी के लिए रोते-बिलखते रहे।
क्या है मामला:
कुचायकोट थाने के बेलवां वृत गांव के स्व. बुनीलाल प्रसाद का पुत्र दीपाशंकर कुमार प्रसाद अपनी कार से उचकागांव थाने के पिपराही गांव स्थित अपनी बहन प्रभावती के घर एक जून को गया था। लेकिन बहन के घर से अपने घर देर रात तक नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने बहन के घर फोन किया तो भगीना श्रवण कुमार ने बताया कि उसका मामा शाम को करीब साढ़े सात बजे घर के लिए निकल पड़े हैं। बेलवां वृत से पिपराही आने के क्रम में संत मोड़ के पास किसी अज्ञात व्यक्ति से विवाद हुआ था। जिसमें मामा का मोबाइल किसी ने ले लिया है। जिससे उनसे बात नहीं हो रही है। इसके बाद से वे लापता हैं।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष:
युवक का अपहरण कर हत्या के मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। दो दिनों के अंदर पुलिस घटना का उद्भेदन कर देगी। अवधेश कुमार, थानाध्यक्ष, कुचायकोट।
एक साल पूर्व विदेश से आया था युवक:
एक साल पूर्व दीपाशंकर कुमार प्रसाद विदेश से घर लौटा था। इसके बाद उसने एक कार खरीदकर उसी से कमाता था। पांच भाइयों में मृतक सबसे छोटा था।