इस सड़क से होकर सूबे की राजधानी पटना के लिए जाने वाले वाहन गुजरते हैं। मीरगंज नगर की यह सड़क जीवन रेखा है। लेकिन मरछिया देवी से थाना रोड तक यह सड़क अब चलने लायक नहीं रह गई है। कीचड़ से पटी इस सड़क पर बने गड्ढों में राहगीरों के लिए जानलेवा बन गए हैं। इस सड़क पर आए दिन राहगीर हादसे के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में इस पथ से गुजरने वाले राहगीरों से स्थानीय लोग यह कह कर उन्हें सचेत करने लगे हैं कि जरा संभल कर चलें, यह मीरगंज का थाना रोड है।
मीरगंज नगर पंचायत जिला मुख्यालय के बाद सबसे बड़ा शहरी क्षेत्र है। यहां हथुआ अनुमंडल क्षेत्र के दूर दराज गांवों से लोग बाजार करने आते हैं। पटना तक जाने वाली एनएच 85 मीरगंज नगर के बीचों-बीच से होकर गुजरती है। इस पथ पर मरछिया चौक से थाना रोड सड़क की दशा अब बेहद खराब हो गई है। गड्ढे से पटी यह सड़क पर कीचड़ पसरा हुआ है। कीचड़ के कारण सड़क पर बने गड्ढों का अंदाजा नहीं लगाने के कारण आए दिन राहगीर हादसे के शिकार हो रहे हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि नगर पंचायत के वार्ड दो तथा तीन में स्थित मोहल्ले के लोगों के आने जाने का भी रास्ता यही सड़क है। इस सड़क के दोनों तरफ दुकानें हैं। सड़क की दशा खराब होने के कारण दुकानदारों की दुकानदारी भी चौपट हो रही है। वे बताते हैं कि इसी सड़क वार्ड दो की पार्षद ही नगर पंचायत की मुख्य पार्षद हैं। इसके बाद भी इस सड़क की दशा ठीक कराने की पहल नहीं की जा रही है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त होने लगा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर इस सड़क की दशा ठीक कराने की पहल नहीं की गई तो वे लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।
क्या कहते हैं एसडीओ
इस सड़क को बनाने की योजना स्वीकृत हो गई है। सड़क के बीचों-बीच पुल का निर्माण हो रहा है। नगर पंचायत को सड़क के गड्ढों में गिट्टी और ईट डाल कर भरने के लिए निर्देश दिया जा चुका है। बहुत जल्द गड्ढे को भर इस समस्या से तत्काल निदान दिलाया जाएगा। इसके साथ ही टेंडर होने के बाद इस सड़क को बनाने का काम शुरू हो जाएगा।
अनिल कुमार रमण, एसडीओ हथुआ