भोरे में सक्रिय नोट के बदले कागज के बंडल थमाने वाले गैंग के एक सदस्य को भोरे पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक से हिरासत में ले लिया। पकड़ा गया युवक पूर्वी चंपारण का निवासी है। जबकि इसका एक साथी भाग निकला। हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ बताने से परहेज कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए आरोपित की निशानदेही पर ठग गिरोह का पर्दाफाश हो जाएगा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर भोरे थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक पीएनबी बैंक में ग्राहकों की रेकी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच कर ग्राहकों के बीच छिपे संदिग्ध की तलाश में जुट गई। पुलिस की मेहनत रंग लाई और संदिग्ध युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया युवक पहले तो बैंक के खाते में पैसे जमा करने की बात करता रहा। लेकिन बाद में उसके हावभाव के कारण पुलिस को शक हुआ। पकड़ा गया युवक पूर्वी चंपारण के केसरिया थाने के एक गांव का बताया जा रहा है। उसके पास से पुलिस ने कुछ रुपया भी बरामद किया है। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है
Leave a Reply