एबीवीपी के 72वे स्थापना दिवस पर बांटा गया मास्क
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 72वे स्थापना दिवस पर जिला कार्यालय पर झंडातोलन किया गया उसके बाद अभाविप के जिला प्रमुख डॉ विवेकानन्द तिवारी , विभाग संयोजक सन्नी सिंह,जिला संयोजक रौशन श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानन्द एवम माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया ,इसके बाद शहर में घूमकर लोगो के बीच करीब 200 मास्क का वितरण किया गया,विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रहित व समाजहित के लिए कार्य करते आया है
[the_ad id=”11915″]
जिला प्रमुख डॉ विवेकानन्द तिवारी व विभाग संयोजक सन्नी सिंह ने कहा कि एबीवीपी आज दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन के रूप में सभी विश्विद्यालयो में सक्रिय रूप से सेवा कार्य मे लगा है अभाविप के कार्यकर्ताओं ने समय समय पर देशविरोधी तत्वो के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने का काम किया है साथ ही एक नारा दिया कि “खून भी देंगे जान भी देंगे,देश की माटी कभी न देंगे”,वही जिला संयोजक रौशन श्रीवास्तव ने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद एक छात्र संगठन ही नही है बल्कि देश के युवाओं का उज्ज्वल भविष्य है जिले के सभी 6 इकाई में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने वृक्षरोपण करने व मास्क वितरण करने का कार्य किया गया हैं इस स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनीश कुमार,अंशु श्रीवास्तव,दीपक राय,छात्र नेता प्रिंश सिंह,कुन्दन सिंह,भोला तिवारी,अमन राय,अनूप दुबे,रवि सोनी,रोहित ,विशाल सिंह,रविरंजन पांडेय,अमन सिंह,चन्दन कुमार, सुमित ठाकुर,विक्की ठाकुर,आकाश पासवान सहित सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने इकाई में कार्यक्रम में भाग लिया