मांझा/ कोइनी में घरेलू विवाद में युवक ने गले में फंदा लगाकर दी जान

965

मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव में घरेलू विवाद को लेकर एक युवक ने अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। स्वजनों से इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। स्वजनों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[the_ad id=”13129″]
बजाया जाता है कि कोइनी गांव निवासी नूर महम्मद खाड़ी देश में काम करते हैं। इनका पुत्र 18 वर्षीय सैफ अली किसी न किसी बात ाको लेकर घर के लोगों से लड़ाई झगड़ा करता रहा था। इधर कुछ दिनों से यह मोबाइल फोन करने के लिए घर वालों से झगड़ा कर रहा था। लड़ाई झगड़ा करने के बाद भी युवक की मानिसक हालत ठीक नहीं होने को देखते हुए घर वाले मोबाइल फोन खरीदने के लिए तैयार नहीं हुए।
[the_ad id=”13131″]
जिससे नाराज होकर सैफ अली ने बुधवार की सुबह घर में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घर वालों ने बताया कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[the_ad id=”13285″]