भोरे थाना क्षेत्र के सिसई दक्षिण टोला गांव की है। घायल व्यक्ति को भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार भोरे थाना के सिसई दक्षिण टोला गांव निवासी रामकुंडल मिश्रा एवं उसी गांव के कुख्यात अपराधी सीटू मिश्रा के बिच पुरानी ज़मीनी विवाद चल रही थी। शनिवार की रात रामकुंडल मिश्रा अपने घर में थे तभी सीटू मिश्रा उनके घर के बाहर आए और उन्हें आवाज़ दिया। आवाज़ सुन रामकुंडल मिश्रा घर से बाहर निकले जहाँ सीटू मिश्रा मौजूद थे। दोनों के बिच ज़मीनी विवाद को लेकर काफी देर तक तू-तू मै-मै हुई और अंततः सीटू मिश्रा ने रामकुंडल मिश्रा पर गोलिया बरसाना शुरू कर दिया। रामकुंडल मिश्रा को दो गोलिया लगी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए और वहीं पर गिर पड़े। घटना के फ़ौरन बाद सीटू मिश्रा मौके पर से फ़रार हो गया। गोलियों की आवाज़ सुन घर से परिजन बाहर निकले जहाँ उन्होंने खून से लतपत घायल अवस्था में रामकुंडल मिश्रा को ज़मीन पर गिरे हुए देखा। परिजनों नो आनन-फानन में फ़ौरन घायल रामकुंडल मिश्रा को भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।
Leave a Reply