फुलवरिया थाना क्षेत्र के हाथौजी गांव के समीप हथुआ शाखा नहर के पुल पर अपनी साइकिल खड़ी कर रेलिग पर बैठा एक युवक अचानक नहर में गिर गया। जिससे नहर के पानी में बहाव में युवक बह गया। ग्रामीणों से इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे बीडीओ, सीओ तथा थानाध्यक्ष ने गोताखोर की मदद से नहर में युवक की तलाश कराई। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
बताया जाता है कि कमलाकांत कररिया गांव निवासी जयराम यादव का पुत्र 18 वर्षीय रंजन यादव साइकिल से कहीं जा रहा था। हाथौजी गांव के समीप हथुआ शाखा नहर के पुल पर पहुंचने पर वह वहां रुक गया तथा साइकिल खड़ी कर पुल की रेलिग पर बैठ गया। तभी उसका संतुलन बिेगड़ गया तथा वह नहर में गिर गया। बताया जाता है कि नहर में युवक को गिरते देख एक युवक ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दिया। ग्रामीणों से इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी हेमंत कुमार झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा राम तथा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने गोताखोर की मदर से नहर में युवक की तलाश कराया। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। जिसे देखते हुए पदाधिकारियों ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया है। समाचार लिखे जाने तक एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी।